What-is-AI-artificial-intelligence-in-Hindi-2

Why should learn Python in 2023 Hindi ( पाइथन क्यों सीखना चाहिए )

पाइथन एक ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है , जिसको Guido van Rossum ने विकसित किया है यह आज के समय में इस्तमाल होने वाली सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज है जिसको सीख्नना दूसरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तुलना में काफी आसान होता है | पाइथन क्या है (what is python in Hindi ) , पाइथन सिखने के फायदे ( benefits of learning python in 2023 ) इन सभी के बारे में विस्तार से सारी जानकरी इस ब्लॉग में दूंगा |

Introduction of python language ( पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का परिचय )

पाइथन एक हाई-लेवल , ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। जिसको Guido van Rossum ने सन 1991 में विकसित किया था | यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने में जितनी आसान है आईटी कम्पनियो में उतनी ही अधिक उपयोग में ली जाती है |

आईटी इंडस्ट्री में पाइथन का इस्तमाल – वेब डेवलपमेंट , एपीआई क्रिएशन , वेब स्क्रैपिंग , मशीन लर्निंग और आर्टिफीसियल इंटेलेजन्स आदि क्षेत्रों में बहुत अधिक किया जाता है इसीलिए आज के समय में आपको पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना चाहिए |

इसके साथ ही यह एक ओपन सोर्स प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसको सीखने के लिए आपको किसी भी तरह के पैसे नहीं देने पड़ते है इसको आप पाइथन की ऑफिसियल वेबसाइट से यह यूट्यूब के माध्यम से आसानी से सीख सकते है , जावा , C आदि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तुलना में पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का सिंटेक्स काफी सिंपल और रीडबल होता है

पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बहुत से मॉड्यूल्स और इन बिल्ट लाइब्रेरीज होती है जो इसकी कोडिंग एफिशिएंसी को बहुत अधिक बड़ा देती है साथ ही इंटरनेट पर आपको पाइथन लैंग्वेज की बड़ी कम्युनिटी का सपोर्ट भी मिलता जिससे काफी उपयोगी होता है |

Python programming use cases ( पाइथन प्रोग्रामिंग के उपयोग )

  • सर्वर पर वेब एप्लिकेशन बनाना
  • डेटाबेस सिस्टम से कनेक्ट करना
  • फ़ाइलों को पड़ने और परिवर्तित करने में
  • प्रोडक्टशन रेडी सॉफ्टवेयर

What is python in Hindi ( पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है )

learn Python in 2023 Hindi पाइथन एक ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड , हाई – लेवल इंटरप्रिटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है , जो डायनामिक सेमांटिक्स ( Dynamic Semantics) को भी सपोर्ट करती है | इसका बिल्ट इन डाटा स्ट्रक्चर (Data Structure ) डायनामिक टाइपिंग और डायनामिक बॉन्डिंग के साथ आता है ,जिससे किसी भी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को कम से कम समय में बनाया जा सकता है | पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को वेब स्क्रैपिंग के लिए भी बहुत अधिक इस्तमाल किया जाता है |

इस लैंग्वेज में कोड करना दूसरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तुलना में सिंपल होता है , जिससे इसको आसानी से सीखा जा सकता है और यह बहुत से modules और लाइब्रेरी को भी सपोर्ट करता है , जिससे आप कम कोड लिखकर सॉफ्टवेयर प्रोग्राम बना सकते है

पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज एक अच्छी प्रोडक्टिविटी प्रोवाइड कराती है जिससे डेवेलपर्स को इस लैंग्वेज में कोड करना काफी पसंद होता है , साथ ही इसमें किसी भी तरह की कोड कंपाइलेशन के (steps) सेटप्स नहीं है , जिससे कोड की डिबगिंग में बहुत ही काम समय लगता है |

इसमें यदि कोड में कोई error (bug ) मिलता है है तो उसको आप बहुत ही आसानी से टर्मिनल पर देख कर रेसोल्वे किया जा सकता है | इस dibugger (डिबगर ) को पाइथन लैंग्वेज पर ही तैयार किया गया है ,इसके साथ ही अगर आप अपने कोड को और भी अच्छे ढंग से dubug करना चाहते है तो मल्टीपल प्रिंट स्टेटमेंट्स का इस्तमाल कर सकते है | जो आपको सभी लाइन की execution की जानकारी देगा

Why should learn Python in 2023 Hindi ( पायथन क्यों सीखना चाहिए )

पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज दुनिया में टॉप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में से एक है , जिस वजह से इसको करने से आईटी इंडस्ट्री में वर्ल्ड वाइड जॉब्स मिलने की संभावना बहुत अधिक हो जाती है ,

पाइथन क्यों सीखना चाहिए आईये इसके जुड़े और फैक्ट्स के बारे में जानते है Why should learn Python in 2023 Hindi ( पायथन क्यों सीखना चाहिए) इसका बहुत ही विस्तृत क्षेत्र है जिसमे आप काम कर सकते है जिनकी आने वाले समय में भी काफी अधिक डिमांड रहने वाली है

  • Data science
  • Scientific and mathematical computing
  • Web development
  • Finance and trading
  • System automation and administration
  • Computer graphics
  • Basic game development
  • Security and penetration testing
  • General and application-specific scripting
  • Mapping and geography (GIS software)

Learn python , its Beginner Friendly –

FAQ

Difference between python and java ( पायथन और जावा के बीच अंतर )

  • पाइथन प्रोग्रामिंग में लिखे गए कोड जावा प्रोग्राम्स की तुलना में एक्सेक्यूशन में अधिक समय लेते है लेकिन साथ ही इनके प्रोग्राम्स बनाने में बहुत काम समय लेता है
  • पाइथन प्रोग्रामिंग में लिखे गए कोड जावा प्रोग्राम्स की तुलना में एक्सेक्यूशन में अधिक समय लेते है लेकिन साथ ही इनके प्रोग्राम्स बनाने में बहुत काम समय लेता है
  • पाइथन प्रोग्रामिंग में लिखे गए कोड जावा प्रोग्राम्स की तुलना में एक्सेक्यूशन में अधिक समय लेते है लेकिन साथ ही इनके प्रोग्राम्स बनाने में बहुत काम समय लेता है
  • जावा की तुलना में पाइथन में लिखे गए प्रोग्राम्स 3 – 4 गुना छोटे होते है.
  • पाइथन प्रोग्रामिंग डायनामिक टाइपिंग को सपोर्ट करती है यानि जावा के प्रोग्राम्स की तरह इसमें वेरिएबल डिफाइन करते समय उसके डाटा टाइप के बारे में नहीं लिखना पड़ता

Who is the father of the python ( पाइथन के पिता कौन है )

  • पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के पिता Guido van Rossum है जिन्होंने 1991 में पाइथन को क्रिएट किया था

How does it take to learn python ( पाइथन सिखने में कितना समय लगता है )

  • पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे – जावा , C ++ की तुलना में काफी आसान है जिसके लिए आपको कम से काम 3 month का समय लग सकता है |

Also Read https://monkeyweb.in/artificial-intellgence-in-hindi-2022/

Leave a Comment

Your email address will not be published.